Wednesday, December 5, 2018

सिकंदर का सेनापति

एक बार सिंकदर किसी कारण से अपने सेनापति से नाराज हो गया। उसने उसे सूबेदार बना दिया। सिकंदर ने सोचा कि इतने छोटे पद पर आने से उसका सेनापति अपमानित महसूस करेगा और घुल-घुलकर मर जाएगा।

एक दिन उसने सेनापति को बुलवाया ताकि यह देख सके कि उसकी क्या हालत है। लेकिन सिकंदर ने जो सोचा था उसका उलटा ही हुआ। सेनापति तो पहले से भी ज्यादा स्वस्थ और प्रसन्न दिखाई दे रहा था। सिकंदर हैरान रह गया। 

उसने उससे पूछा- तुम इतना खुश कैसे दिखाई दे रहे हो? सेनापति से सूबेदार बनने का तुम्हें कोई दुख नहीं है? 

सेनापति ने कहा- बिल्कुल नहीं। पहले जब मैं सेनापति था तो सैनिक मुझसे बात करने से कतराते थे। मैं भी अपने पद की मर्यादा का ध्यान रखकर उनसे बात करने से कतराता था। पर अब तो कोई संकोच रहा ही नहीं। 
अब मैं उनसे खुलकर बता करता हूं। वे भी मुझसे एकदम सहज रहते हैं। वे अब भी मेरा सम्मान करते हैं। और हम एक-दूसरे की सेवा में लगे रहते हैं। मैं समझ गया कि सम्मान पद से नहीं बल्कि अपने स्वभाव से मिलता है। जिसमें थोड़ी भी मानवीयता होगी उसे सारी दुनिया आदर देगी। मैं पहले भी संतुष्ट था आज भी संतुष्ट हूं क्योंकि मेरे लिए मानवता सबसे बड़ी चीज है। 

दुख तो उन्हें होता है जो पद के अभिमान में चूर होते हैं। 

सिकंदर इस जवाब से बेहद प्रभावित हुआ। उसे लगा कि उसने सेनापति को समझने में भूल की है। उसे अपने फैसले पर पश्चाताप हुआ। उसने उसे फिर से अपना सेनापति बना लिया। 

Monday, December 3, 2018

किसान का खरबूज

स्वामी श्रद्धानंद अपने कुछ शिष्यों और दर्शनार्थ आए भक्तों के साथ बैठे हुए थे। 

भक्त अपने साथ लाए फल-फूल और मिठाइयां आदि स्वामी जी को भेंट कर रहे थे। स्वामी जी हमेशा की तरह फल काटकर उसे प्रसाद के रूप में वहां उपस्थित लोगों को बांट रहे थे। 

तभी एक बुजुर्ग किसान अपने खेत का एक खरबूज लेकर आया। उसने स्वामी जी से उसे खाने का अनुरोध किया। स्वामी जी ने उसका अनुरोध स्वीकार कर खरबूज को काटा और उसकी एक फांक खा ली। 
फिर तो उन्होंने बाकी खरबूज भी एक-एक फांक काट कर पूरा खा लिया। 

उनका यह व्यवहार भक्तों को थोड़ा अटपटा लगा पर वे चुप रहे। पर वह किसान काफी खुश होकर चला गया। उसके जाने के बाद एक भक्त ने पूछा- स्वामी जी, क्षमा करें। एक बात पूछना चाहता हूं। आप तो हर किसी के फल को प्रसाद की तरह बंटवा देते हैं पर आपने उस किसान के खरबूज को प्रसाद की तरह काटकर क्यों नहीं बांटा? 
स्वामी जी बोले- प्रिय भाई, अब क्या बताऊं, वह फल बहुत फीका था। किसी को भी पसंद नहीं आता। अगर मैं इसे भक्तों में बांटता तो मुझे ही अच्छा नहीं लगता और अगर उस किसान भाई के सामने ही इसे फीका कह देता तो उस बेचारे का दिल ही टूट जाता। वह बड़े प्रेम से उसे मेरे पास लाया था। उसके स्नेह का सम्मान करना आवश्यक था। खरबूजे में उसके स्नेह के अद्भुत मधुर रस को मैं अब तक अनुभव कर रहा हूं। 

यह सुनकर सभी भक्त स्वामी जी के प्रति श्रद्धा से भर उठे। 

The rope / Believe in your inner voice

This story is about a mountain climber, who wanted to climb the highest mountain. He began his adventure after many years of preparation. since he wanted the glory just for himself, he decided to climb the mountain alone.

He started to climb but it was getting late. Instead of being patient and prepare his tent to camp, he kept climbing until it got very dark. The night felt heavy in the heights of the mountain and the man could not see anything. All was black, zero visibility, and the moon & stars were covered with the clouds.

As he was only a few feet away from the mountain top, he got slipped falling freely at a great speed. The climber was feeling the terrible sensation of being sucked by gravity. In those moments of great fear, he remembered all the good and bad events of his life. He was thinking how near the death is and he will be a past soon. All of a sudden he got a jerk from the rope tied to his waist and he found himself hanging by the rope.

He felt a little relieved and screamed: HELP ME GOD!!

After a while a deep voice from within himself answered:
"What do you want me to do?"
"Save me God!"
"Then cut the Rope tied to your waist."

 The man thought for a while and then decided to hold on to the rope with all his strength. He simply did not believe his inner voice.

 The next day, the rescue team found a climber frozen to death. His body was hanging with a rope just 10 feet above the ground.

======================================= 

How attached are you to your rope?

Will you let go?

Will you learn to exercise patience!

And listen to your inner voice?

Before it is too late?



A train running late in Japan!

It was already 10:50 AM when I entered the Osaki station. I was expecting to catch the 10:52 Rinkai Line train for Tennouze Isle, my office in Tokyo.

Walking really fast, I had a glance on the platform display board. What! the platform number 6 is expecting the 9:34 AM train...... Train running this much late in JAPAN!!

Unbelievable... specially when it is the wonderful spring season around with no sign of nature's fury.

It was unbelievable as it is the rarest truth in Japan. On inquiry, a gentleman informed that the train is late due to an "accident". Another surprise!!  Accident in japan?? It is the country where people are so honest with their work that an accident is almost unimaginable.

Later on I learnt the definition of accident for Japanese - Any problem in running the train is termed as accident here.. and this time, two trains were running on the same track crossed their proximity limit...

Hats off to the Japanese...